रिपोर्ट:- राम कुमार मिश्रा
मोतीगंज।।गोण्डा।। कहोवा चौकी प्रभारी भोला शंकर ने कोरोना बैसबिक महामारी मैं महती भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए सैनिटाइजर व मास्क देकर किया सम्मानित।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोवा चौकी प्रभारी भोला शंकर ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना 19 बैस्बिक महामारी को लेकर देश में लाक डाउन किया गया। जिस का तीसरा चरण चल रहा है लाक डाउन को लेकर क्षेत्रीय जनता व लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। और उनकी सुरक्षा में पुलिस सुरक्षा कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन इस क्षेत्र के इस वैश्विक महामारी की जंग में पुलिस के साथ ही पत्रकारों ने जान की परवाह किए बिना रात दिन इस जंग को जीतने में सुरक्षाकर्मियों के साथ कंधे से कंधा लाकर चले इसलिए मीडिया कर्मी (पत्रकार) सम्मान पाने के योग हैं। की जो खुद अपनी जान की परवाह किए बिना व अपने परिवारों को सुरक्षित रखते हुए देश के लोगों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए क्रोना जैसी महामारी से जंग लडते चले आए हैं। इसीलिए इन्हें सम्मानित करना जरूरी है।
कहोवा चौकी प्रभारी ने कोरोना योद्धा की संज्ञा से सम्मानित पत्रकार यज्ञ नारायण त्रिपाठी राम कुमार मिश्रा अशोक कुमार पाठक विनोद कुमार सिंह अजय शुक्ला मोहम्मद सुलेमान सलाहुद्दीन अमरनाथ चौबे आदि पत्रकार कोरोना योद्धा के पद से सम्मानित किए गए।
इस अवसर पर कहोवा चौकी प्रभारी भोला शंकर के साथ उप निरीक्षक देवेंद्र पांडे हेड कांस्टेबल संजीत सिंह हेड कांस्टेबल हरिनारायण सिंह आदि मौजूद रहे।
Citizen Voice, Correspondent, Lucknow