तिलोई, अमेठी : बी आर सी कार्यालय तिलोई में छः से चैदाह वर्ष के दिव्यांग बच्चो के उपकरण चिन्हाकन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें समग्र शिक्षा अभियान जनपद अमेठी एवं कानपुर के सहयोग से 105 बच्चो का चिन्हाकन किया गया ट्राई साइकिल व्हीलचेयर एमआर कीट ब्रेल कीट अंध घड़ी तथा कान की मशीन हेड चिन्हित कर 20 मार्च 2021 मैं वितरण के लिए बुलाया गया है। इस मौके पर कानपुर के डाक्टर अनिल कुमार प्रजापति अजय शर्मा मनोज कुमार कृष्ण कुमार रमेश कुमार यादव राजेश शुक्ल धीरेन्द्र प्रताप सिंह जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अजीत प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी अदि लोग मौजूद थे।