New Ad

यूपी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3490 नए मामले, 41 की मौत

0 168

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3490 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 41 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही यूपी में कोरोना से मरने वालों आंकड़ा 1,497 तक पहुंच गया है। 34ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,490 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रिमितों का आंकडा 70 हजार को पार कर गया है।

उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 1,687 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया हैं। वहीं प्रदेश में अबतक 27,934 मामले सक्रिय है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 73,983 पहुंच गई है और अबतक 44,520 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। साथ ही कहा कि कुल 5,006 लोग को अपने घर में ही पृथक-वास में रहने की अनुमति दी गई है।

अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में एक लाख के पार टेस्टिंग किए जाने में देश के अन्य राज्यों की तुलना में अव्वल स्थान पाने के बाद मंगलवार को कुल टेस्टिंग में भी यूपी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। अब यूपी से ऊपर केवल तमिलनाडु ही आगे है। अब तक टेस्टिंग 20 लाख का आंकड़ा पार कर 20,33,089 हो चुकी हैं। जिस तरह से टेस्टिंग लगातार बढ़ रही है और अगस्त में नई टेस्टिंग लैब शुरू हो जाने के बाद यूपी कुल टेस्टिंग में भी नम्बर एक पर हो जाएगा। वहीं मंगलवार को 91,813 टेस्ट किए गए

Leave A Reply

Your email address will not be published.