New Ad

अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों को लेकर किया गया जागरूक

0

 

 

 कन्नौज l जल ही जीवन है जल का प्रत्येक जीव के लिए कितना महत्व है यह सभी जानते हैं और वही जल अगर दूषित हो जाए तो वह प्रत्येक जीवधारी के लिए कितना घातक होता है विभिन्न बीमारियों को आमंत्रण देता है इसी को लेकर भूजल सप्ताह  के समापन अवसर पर भारतीय संस्कृति सेवा सुरक्षा समिति द्वारा लोगों को जागरूक किया गया l
जनपद कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में जल को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें दूषित जल के बारे में अवगत कराया गया ।भूजल सप्ताह के समापन जल जीवन मिशन के अंतर्गत संस्था भारती संस्कृति सेवा सुरक्षा समिति के माध्यम से जनपद कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदौर गांव में बैठक कर जगरूक किया गया। दूषित जल के बारे में अवगत कराया अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे ग्रामीणों को आजादी के अमृत महोत्सव मे शामिल होने के लिए हर घर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में भी सभी को जानकारी दी । इस महोत्सव को मनाए सभी लोग अपने घर तिरंगा अवश्य लगाएं ।इस मौके पर ग्राम प्रधान  अह वरन शर्मा ,  कॉर्डिनेटर  कुलदीप दुबे , आलोक कटियार , रनवेश कटियार सहित और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
फोटो न 217

Leave A Reply

Your email address will not be published.