
आम को फलों का राजा माना जाता है !
बनारस का लंगड़ा, लखनऊ की दशहरी, तोतापरी और अल्फाजों जैसे आमों की प्रजाति तो सभी जानते हैं !
लेकिन कोई ये कहे कि फलों के राजा की एक वेरायटी की कीमत पौने तीन लाख रू किलो है तो कोई यकीन नहीं करेगा !
पर ये सच है !
एक किलो आम की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये है.
दुनिया के सबसे महंगे इस आम की खेती जामताड़ा में हो रही है.
झारखंड के जामताड़ा में रहने वाले दो युवाओं ने विश्व के सबसे महंगे आम ‘मियाजाकी’ को सफलतापूर्वक उगाया है.
जापानी आम मियाजाकी की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये किलो है.
जामताड़ा के अंबा गांव के रहनेवाले किसान अरिंदम चक्रवर्ती और अनिमेष चक्रवर्ती ने अपने बागान में मियांजाकी प्रजाति के आम को सफलतापूर्वक उगाया है.
अब इसकी मांग और चर्चे दूर दूर तक हो रही है