
ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया अभियान।
लखनऊ: सीएम योगी के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान।राजधानी लखनऊ में अभियान का दिख रहा असर
कैसरबाग बस अड्डा चौराहे पर पुलिस बल के साथ चलाया गया अभियान।इंस्पेक्टर वजीरगंज के नेतृव में हाता चौकी इंचार्ज ने चलाया अभियान।नियम के विरुद्ध चल रहे ई-रिक्शा, ऑटो चालकों पर हुई कार्यवाही।
बिना नम्बर प्लेट ऑटो व ई-रिक्शा के काटे गए चालान।बिना नम्बर, बिना रूट संख्या से ज्यादा सवारी बैठाए ऑटो व रिक्शो पर हुई चलानी कार्यवाही चालको को चौकी इंचार्ज हाता ने चालान काट कर नियमो का पालन करने की दी सख्त हिदायत।