New Ad

ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ विभिन्न जिलो में चला चेकिंग अभियान

22.30 लाख की प्रशमन शुल्क की हुई वसूली

0

लखनऊ। ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ विभिन्न जनपदों में चेकिंग अभियान चलाया गया । कुल 521 वाहनों का चालान तथा कुल 118 वाहनो को निरुद्ध किया गया। जिसे परिवहन मंत्री एवं प्रमुख सचिव परिवहन के निर्देशानुसार उप परिवहन आयुक्त मार्गदर्शन में लखनऊ,अयोध्या,गोंडा संभाग में ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान 15 से18 दिसंबर के बीच लगाया गया। जिसमें उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद के पर्यवेक्षण में तथा आरटीओ रामफेर द्विवेदी, ऋतु सिंह और अजय यादव के कुशल निर्देशन में विभिन्न जनपदों के एआरटीओ और पीटीओ ने अंतर्जनपदीय विशेष चेकिंग अभियान में सक्रिय कार्रवाई की गई। जिसमें उदित नारायण द्वारा उन्नाव में 68 चालान व 23 वाहनों को निरुद्ध किया गया और मनोज कुमार सिंह द्वारा उन्नाव में 31 चालान व 4 वाहन को निरुद्ध किया गया। वहीं दयाशंकर द्वारा उन्नाव में 56 चालान व 16 वाहन को निरुद्ध किया गया। विवेक सिंह द्वारा 15 चालान व 11 वाहनों को निरुद्ध किया गया। योगेन्द्र यादव द्वारा 39 चालान व 13 वाहन को निरुद्ध किया गया। मदन चन्द्र द्वारा जनपद रायबरेली में 22 चालान व 4 वाहन को निरुद्ध किया । आभा त्रिपाठी द्वारा जनपद बाराबंकी में 39 चालान व 9 वाहन को निरुद्ध किया गया। इनके अतिरिक्त अन्य अधिकारियों द्वारा भी चालान और बंद की अधिकाधिक कार्रवाई की गयी। ऐसी कार्रवाई से अभी तक कुल 22.30 लाख प्रशमन शुल्क की वसूली की गयी। सोमवार को उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं आरटीओ,लखनऊ राम फेर द्विवेदी के नेतृत्व में जनपद लखनऊ और उन्नाव में ओवर्लोड माल वाहन,अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध जनपद लखनऊ और उन्नाव के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कृत कार्यवाही में कुल 69 वाहनों का चालान और 10 वाहनो को निरुद्ध किया गया। ओवरलोड माल वाहनों,अनधिकृत संचालन और बकाए में निहित वाहनों के प्रति अंतर्जनपदीय और अभियानात्मक कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.