कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक ने अपने हाथों से अधिकारियों के कक्षों व कलेक्ट्रेट परिसर को किया सैनिटाइज, हो रही सराहना
कोरोना संकट से निपटने के लिए हर वर्ग के लोगों द्वारा अपने-अपने स्तर से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बुधवार को कलेक्ट्रेट गोण्डा में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुरेन्द्र कुमार ने अभिनव प्रयास करतेे हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी सभाकक्ष, जिलाधिकारी न्यायालय, एडीएम कार्यालय, संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट, सीआरओ कार्यालय, न्यायालय सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, अभिलेखागार सहित पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को स्वयं अपने हाथों से सैनिटाइजेशन किया गया।
अधिकारियों ने वरिष्ठ सहायक की हिम्मत और जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना से जंग इसी तरह के सार्वजनिक सहयोग से ही जीती जा सकती है।