
कश्मीर के लिए 3 महीने की 100% बुकिंग कैंसिल।
पहलगाम के अटैक के प्रभाव :दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पर्यटकों द्वारा सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द करा दी गई हैं.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं, जिससे ट्रैवल एजेंसियों को भारी नुकसान हो रहा है. अप्रैल, मई और जून की बुकिंग रद्द हो रही हैं, और एजेंसियों को 100% पैसा रिफंड करना पड़ रहा है।