New Ad

केडीए में  2.15 करोड़ के डीजल घोटाले में कमिश्नर ने तत्कालीन केयर टेकर और सुपरवाइजर के निलंबन के दिए निर्देश

0

    

कानपुर : केडीए के गलियारों में छाए डीजल घोटाले को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है। 2.15 करोड़ के डीजल घोटाले में केडीए बोर्ड अध्यक्ष और कमिश्नर ने एक्शन लेते हुए तत्कालीन केयर टेकर और सुपरवाइजर के निलंबन के निर्देश दिए हैं। यही नहीं,डीजल के खेल में कमाई को लेकर पिछले दो वर्षों में शामिल संबंधित अफसरों और कर्मचारियों की विभागीय जांच के निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं.केडीए में 2.15 करोड़ के हुए डीजल घोटाले को लेकर पिछले दिनों कमिश्नर डॉ.राज शेखर ने जांच बैठाई थी। कमिश्नर के मुताबिक,दो सदस्यीय जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट के आने के बाद उन्होंने केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को इस मामले में शामिल केयरटेकर और सुपरवाइजर के निलंबन के निर्देश दिए हैं।

 

इसके अलावा इस मामले में जो भी अफसर और कर्मचारी जिम्मेदार मिलते हैं, उनकी विभागीय जांच के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दो वर्षों के दौरान के मामले की निगरानी के लिए एक्जीक्यूटिव इंजीनियर स्तर के अधिकारी को जांच करने को कहा गया है। विभागीय जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी,उस रिपोर्ट के अनुसार एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा समिति को रिपोर्ट में सुधार के लिए सुझाव देने को भी कहा गया है। कमिश्नर ने केडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह के मामले न हों, इसके लिए समिति की तरफ से जो भी सुझाव दिए जाएं उनको अमल में लाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.