New Ad

घटिया निर्माण के कारण स्कूल की आधी से ज्यादा बाउंड्रीवाल हुई धराशायी

0
बिलग्राम हरदोई: उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से लगातार भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टालरेंस की बात कही जा रही है लेकिन ये बात लोगों के हलक के नीचे नहीं उतर रही है। और न ही अधिकारियों पर इसका असर होता दिखाई दे रहा है। बिलग्राम क्षेत्र के तेरवा चांदपुर का प्राथमिक विद्यालय इसका जीता-जागता सबूत है। यहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन कायाकल्प योजना का असर दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा। स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण से लेकर रंगाई पोताई, गेट निर्माण, शौचालय आदि की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है।
गांव की बहती नालियों का गंदा पानी स्कूल के सामने भरा रहता है जिससे संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। हालांकि अभी स्कूल पूरी तरह से खुले नहीं है। लेकिन कभी कभी यहाँ पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा छोटे छोटे बच्चों को बुलाकर दलिया आदि बांटा जाता है। उन बच्चों को इसी गंदगी के पास से होकर गुजरना पड़ता है। स्कूल में न तो फर्श है और न ही साफ पीने का पानी, शौचालय में लगीं पानी की टोटिंयां भी नदारद हैं। इन सब के बारे में जब वहां मौजूद अध्यापिका से सवाल करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया, अब देखना ये होगा कि इस शिक्षा के मंदिर में हो रही गंदगी से निजात दिलाने में प्रशासन कब आगे आयेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.