
प्रयागराज : Officers listened to the complaint by putting a chaupal महेवा कलां ग्राम सचिवालय में एडीओ पंचायत विनोद कुमार दुबे की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाई गई। चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों ने पीएम आवास सूची से नाम कटने, आवेदन के बावजूद पेंशन नही मिलने आदि समस्या से अफसरों को अवगत कराया। वहीं चौपाल को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत विनोद कुमार दुबे ने सीएम सामुहिक विवाह, मनरेगा, पेंशन, पीएम आवास, रोजगार ऋण सहित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
एडीओ ने प्रधान व सचिव को निर्देशित किया कि गांव में विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चिन्हित कराया जाए और राशन प्राप्त करने से अछूते पेंशनधारकों का राशन कार्ड बनवाया जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान दीपक कुमार, सचिव चंद्रशेखर सिंह, रोजगार सेवक विनीत कुमार, पूनम देवी, सतीश सतीश प्रजापति, नंदलाल वर्मा, श्रीनाथ सोनकर, रामधनी यादव, विनोद कुमार, रन्नो सोनकर, दयाशंकर यादव, जमुना निषाद, देवराज,प्रकाश आदि रहे।