
सौरिख कन्नौज खड़नी कस्बा में एसडीएम ने मंडी समिति के अधिकारियों के साथ पहुंचकर छापामारी करते हुए कई व्यापारियों के स्टॉक लिए थे। कार्रवाई से कस्बा में हड़कंप मच गया था। वहीं कार्रवाई को गलत बताते हुए व्यापारियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया है।
खड़नी कस्बा में गुरुवार देर शाम छिबरामऊ एसडीएम अशोक कुमार ने मंडी निरीक्षक छिबरामऊ सरवन परिमार के साथ पहुंचकर चंदन गुप्ता, महेश गुप्ता, रामजी गुप्ता, मोहित गुप्ता, अखिलेश दुबे, छोटे दुबे, संजीव कुमार दुबे के यहां छापामारी की कार्रवाई करते हुए स्टॉक नोट किया था। कार्रवाई से नाराज सौरिख समेत खड़नी कस्बा के मगन सिंह बैस, राम प्रकाश गुप्ता उर्फ रामू, सेठ आमोद गुप्ता, अर्पित गुप्ता उर्फ भोला, मोहित गुप्ता, सर्वेश कुमार, आशीष,मोहन मिश्रा, संजीव कुमार, उपेंद्र सिंह, अजय पाल, राजेश गुप्ता, चंदन, शानू खान, परवेज आलम, सहित दर्जनों व्यापारियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद कर कार्रवाई को गलत ठहराते हुए प्रदर्शन किया है। व्यापारियों का कहना है की दुकान पर लगे अनाज का मनमाने तरीके से आकलन किया गया। तथा एसडीएम के साथ पहुंचे व्यक्ति द्वारा क्षेत्र का मंडी निरीक्षक बताया गया। जबकि इस क्षेत्र के मंडी निरीक्षक अंकित मिश्रा है। साथ ही व्यापारियों ने अधिकारियों पर बेवजह दबाव बनाने के भी आरोप लगाए।