फतेहपुर। लैब में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में गुरुवार को आई दूसरी रिपोर्ट में 21 की रिपोर्ट निगेटिव है। विदेश से आने वाले यात्रियों की संख्या-381 है, लेकिन अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। अभी तक होम क्वारंटीन हुए विदेश से आने वाले और प्रांतों से आने वालों की संख्या 24107 है। गुरुवार को फीवर हेल्थ डेस्क में जांच कराने 104 बाहरी लोग पहुंचे। जिला कारेाना सेल प्रभारी डॉ. केके श्रीवास्तव का कहना है कि अभी तक जिले से 117 सैंपल भेजे गए हैं जिसमें से 119 की रिपोर्ट सकारात्मक रही है।
लॉकडाउन के बाद गैर राज्यों से लौट रहे तमाम लोगों को रास्ते में ही अलग-अलग जिलों में 14 दिन का क्वारंटीन किया गया। गुरुवार को ऐसे कुल 69 लोग जिले में पहुंचे। 24 मार्च को लॉकडाउन के बाद गैर राज्यों में फंसे लोग वाहन न मिलने से पैदल ही अपने घर के लिए चल दिए थे। जो जहां जो फंसा था उसे वहीं 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया। ऐसे ही जिले के 69 लोग रास्ते में गैर जिलों में फंसे थे। दिल्ली से पैदल चले 18 लोग औरैया में क्वारंटीन थे। अवधि पूरी होने के बाद बुधवार शाम उन्हें जिले की सीमा पर बस से छोड़ा गया। जिले की सीमा के पास एक कालेज में रोका गया। गुरुवार को सभी की स्क्रीनिंग करने के बाद स्कूली बसों से शहर तक छोड़ा गया। ऐसे ही गुरुवार को दिल्ली, हैदराबाद, मुरादाबाद, नोएडा, मुंबई, इंदौर, प्रयागराज और कानपुर से कुल 69 लोग जिले में पहुंचे। सभी को जांच के बाद जाने दिया गया।
Citizen Voice, Correspondent, Lucknow