New Ad

डीएम व एसएसपी ने किया 04 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

0
बहराइच : बोर्ड परीक्षा 2022 को शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने परीक्षा केन्द्र महाराज सिंह इण्टर कालेज, आज़ाद इण्टर कालेज, चौधरी सिया राम इण्टर कालेज फखरपुर तथा ठाकुर हुकुम सिंह इण्टर कालेज का कैसरगंज का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रथम पाली में संचालित हाई स्कूल अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा का जायजा लिया।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को रखने, परीक्षा की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टी.वी. की क्रियाशीलता, प्रश्नपत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों इत्यादि के बारे में केन्द्र व्यवस्थापकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी बड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि शान्तिपूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए सभी सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.