New Ad

दीपों की जगमग के बीच मनेगा व्यापार मंडल का स्वर्ण जयंती समारोह

रोशनी के जगमगाएंगे जनपद के मुख्य बाजार

0

बांदा। संगठन के 50 वर्ष पूरे होने पर उप्र उद्योग व्यापार मंडल शनिवार को स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा। वाराणसी के गंगा तट पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ प्रदेश के प्रत्येक नगर व कस्बों में यह कार्यक्रम मनाया जाएगा।
शहर के गूलरनाका स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि 24 दिसम्बर 1973 को लाला विशंभर दयाल अग्रवाल की अध्यक्षता में गंगा किनारे वाराणसी में संगठन का गठन हुआ था। इसीलिए 50 वर्ष पूरे होने पर गंगा तट पर भव्य आरती का आयोजन कर पूरे प्रदेश के बाजारों मे प्रकाशोत्सव मनाते हुए स्वर्ण जयंती समारोह की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने पूरे एक वर्ष के कार्यक्रमों की भी घोषणा की। कहा कि फरवरी में संगठन के इतिहास को दुकानों मे जाकर बताने के साथ लाला विशंभर दयाल व पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के स्वर्णिम काल की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। मार्च में डिजिटल रथ के साथ पूरे प्रदेश में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा निकाली जाएगी। सितम्बर माह में कानपुर महानगर मे प्रदेश स्तर का व्यापारी महाकुंभ आयोजित होगा और 23 व 24 दिसम्बर 2023 को बरेली में दो दिवसीय सम्मेलन के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का समापन किया जाएगा। शनिवार को जनपद के प्रत्येक बाजार व नगर के मुख्य स्थानों मे दीपोत्सव कराने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश सर्राफ, महामंत्री कमलेश कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष संतोष अनशनकारी व नगर महामंत्री प्रेमगुप्ता को दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.