New Ad

नेशनल E पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

नेशनल E पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ब्यूरोचीफ:- प्रमोद पाण्डेय

 गोण्डा भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर  उनके जीवन पर आधारित नेशनल e पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों व कलाकारों को e सर्टिफिकेट दिया गया।कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार निर्णय लिया गया कि हम लॉक डाउन का समर्थन करते हैं और घर पर ही बच्चों को बाबा साहब व उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया जायेगा कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा(विपनेट भारत सरकार), शिक्षक बाबा मठिया ने बताया कि इसमें गोण्डा,अयोध्या,उड़ीसा,गुजरात, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, राजस्थान,छत्तीसगढ़, हरियाणा,दिल्ली सहित पूरे भारत के प्रतिभाशाली छात्र व कलाकारों ने प्रतिभाग किया ।आनन्द ने कहा कि हर जिले में कार्यक्रम संयोजक बनाये गये हैं जिसमें अयोध्या से एस बी सागर स्वदेश संस्थान,गया प्रसाद सचिव (जी पी आर्ट गैलरी) ,श्रीमती पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फॉउन्डेशन व डॉ भीमराव जयन्ती समारोह समिति को जिम्मेदारी दी गयी है। सुनील आनन्द ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को 14 अप्रेल को e सर्टिफिकेट भेजा गया है। प्रतिभागियों को यंग चेंज मेकर सम्मान से सम्मानित किया गया।बाबा साहब का सपना था शिक्षित बनो और अच्छे नागरिक बन देश की सेवा कर आगे ले जाओ।इसलिए संविधान में सभी को समान अधिकार दिया।इसी पर आधारित e पोस्टर बनाकर कलाकारों ने संदेश देकर उनके जन्मदिन पर उनके योगदान को बताया।गोण्डा से बलजीत सिंह कनोजिया, आलम खान,दया शंकर प्रजापति, मनिबाला,ऋषि आनन्द,रुचि मौर्य,अमन आनन्द, प्रिया आनन्द, सिद्धार्थ आनन्द,बविता,प्रकाश अर्चना,चाँदनी आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.