
कन्नौज कन्नौज एक ओर प्रदेश में भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा की गई जमीनों पर प्रशासन का बुलडोजर आए दिन चलता दिखाई देता है बावजूद इसके आज भी कुछ दबंग अवैध रूप से जमीनों को कब्जा करने से बाज नहीं आते हैं एेसा ही प्रकरण जनपद कन्नौज खजुआ पोस्ट मुरइयां बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति के मामले में देखने को आया ।
पीड़ित माया देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम खजुआ पोस्ट मुरैयाँ बुजुर्ग द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि पीड़ित की आराजी गाटा संख्या 14 रकबा जीरो पॉइंट जीरो सात डिसमिल स्थित ग्राम रामपुर के मजरे गंधरापुर परगना तहसील कन्नौज में सह खातेदार नीलम पत्नी राजेश ब सुमन पत्नी गणेश जिनकी भूमि रोड चौड़ीकरण में अधिकृत की जा चुकी है उनके द्वारा पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है तथा सरकारी भूमि पर भी अवैध तरीके से कब्जा कर धर्म कांटा लगा लिया गया है पीड़ित का कहना है कब्जा करने वाले व्यक्ति दबंग किस्म के हैं और दबंगई के बल पर प्रार्थी की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं उसी को लेकर पीड़ित की और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा गया और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई ।