New Ad

फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने का शुभारंभ मंडलायुक्त को कोरोना की वैक्सीन लगाने के साथ हुआ

0

  

डीएम,डीआईजी,एडीएम सिटी ने भी लगवाई कोरोना की वैक्सीन

कानपुर : जिले में शुक्रवार को फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने का शुभारंभ मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर को कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन लगाने के साथ हुआ। शुक्रवार सुबह 9:45 बजे मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान डीएम,अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ जीके मिश्रा, सीएमओ डॉ अनिल मिश्रा और उर्सला अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल निगम मौजूद रहे।

मंडलायुक्त को वैक्सीन लगाने के ठीक पांच मिनट बाद ही जिलाधिकारी आलोक तिवारी को सुबह 9:50 बजे कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। उसके पांच मिनट बाद एडीएम सिटी अतुल कुमार ने अपना कोरोना वैक्सीनेशन कराया। डीआइजी डॉ प्रीतिंदर सिंह सुबह 10 बजे उर्सला अस्पताल पहुंचे। इसलिए उन्हेंं 10:10 पर वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने के बाद सभी अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर बनाए गए आब्जर्वेशन कक्ष में आधा घंटे तक रुके रहे। वैक्सीन लगवाने के बाद इन प्रशासनिक अधिकारियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। सभी अपना आब्जर्वेशन का समय पूरा करने के बाद अपने कार्यालय चले गए। मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर ने सबसे पहले वैक्सीन लगवा कर अपने मातहत अधिकारियों,कर्मचारियों को संदेश दिया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन जरूर लगवाएं।अपनी बारी आने पर आगे आएं और वैक्सीन लगवाएं। ताकि वायरस की चेन ब्रेक करने में मदद मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.