
बच्चों से चोरी करवाते थे मोबाइल फोन,पकड़े गए गिरोह से खुलासा!
लखनऊ:झारखंड के पकड़े गए गिरोह से खुलासा।बच्चों से चोरी करवाते थे मोबाइल फोन,चोरी हुए मोबाइल से कराते थे साइबर ठगी,बांग्लादेश में बेचे चोरी के 5 हज़ार मोबाइल, झारखंड के बच्चा चोर गिरोह ने कई शहरों से चोरी किए हजारों मोबाइल।हैंडलर पश्चिम बंगाल से कॉक्स बाजार के रास्ते पहुचाता है बांग्लादेश,कानपुर हैदराबाद मुंबई दिल्ली लखनऊ में बच्चों का गिरोह सक्रिय, साइबर क्राईम सेल ने झारखंड का पकड़ा है गिरोह।