New Ad

बिजली सप्लाई न होने से मोहल्लेवासी रहे परेशान अंत में विभाग ने लाइन चालू कराई

0 278

 

जालौन/उरई।  नगर के मोहल्ला चैधरयाना में बिजली का पोल झुकने से दुर्घटना की आशंका के चलते मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को एसडीओ विद्युत को शिकायती पत्र सौंपा था। बुधवार की देर शाम जर्जर पोल गिर गया।

मोहल्ला चैधरयाना निवासी सक्षम कुमार, अभय सिंह, सुर्दशन बाबूजी, त्रिलोक कुमार उपाध्याय, नरेश कुमार आदि ने एसडीओ विद्युत कौशलेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनके मोहल्ले में सब्जी मंडी ठेका वाली गली के अंदर स्थित बिजली का पोल काफी पुराना हो चुका है।

जिससे हादसा अथवा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक पोल बदला नहीं गया है। मोहल्ले वालों की आशंका उस समय सही साबित हो गई जब बुधवार की देर रात झुका हुआ जर्जर पोल गिर गया। पोल गली के दूसरी ओर एक मकान से जाकर टिक गया। वह तो अच्छा हुआ कि पोल टूटने से हुए फाल्ट के चलते लाईट चली गई। जिसके चलते कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई।

मोहल्ले के लोगों ने पोल टूटने की जानकारी बिजली विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने टूटे हुए पोल को हटाकर कनेक्शन किए। जिसके बाद देर रात बिजली की सप्लाई चालू हो सकी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.