New Ad

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 24 जोड़े परिणय सूत्र बंधे

0 271

 


प्रयागराज: वरिष्ठ नागरिक विविध सेवा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर ग्राम मकनपुर में गरीब व असहाय पुरुषों एवं महिलाओं को वस्त्र और वृद्ध जनों को स्टिक छड़ी वितरित करने के उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए एमएसएमई, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा जनजीवन बेहतर बने मैं समर्पित हूँ। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के उत्थान के लिए योगी सरकार कृतसंकल्पित है। तदुपरांत ग्राम वासियों की शिकायत पर तालाब एवं का निरीक्षण किया जिस पर एसडीएम सदर को पानी निकासी एवं तालाब सौंदर्यीकरण के लिए वृहद योजना बनाकर शासन को प्रेषित करने का निर्देश दिया।

ग्राम कादिलपुर फनगांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 24 जोड़ो के वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय परिवारों को विवाह कार्यक्रम आदि में काफी कठिनाई होती थी। कैसे बेटियों के हाथ पीले होंगे बहुत बड़ा संकटप्रद जीवन होता था। मुख्यमंत्री योगी सरकार से पहले कोई भी सरकार गरीब और असहाय लोगों के सहायता के लिए कदम बढ़ाने में हिचकते थे। लेकिन योगी सरकार ने गरीब परिवारों के परिजनों को एक नया मंच देकर उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है।

वर वधु को मेरा आशीर्वाद है जो जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं खुशी का माहौल है एक दूसरे को समझे और सुखमय जीवन यापन करें।सरकार गरीबों की सहायता के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा विवाह, मकान और स्वरोजगार के लिए संकल्पबद्ध है। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग सदैव तत्पर है।

बंधन गेस्ट हाउस पंजावा बमरौली में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 300 प्रशिक्षार्थियों को 10 ट्रेडों में प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा वितरित किया गया। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस ग्राम स्वराज कल्पना व सपना महात्मा गांधी ने देखा था उसी को जमीन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रियान्वित कर रहे है, जिस संकल्प से एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा परंपरागत व्यवसाय दर्जी, बढ़ई, बुनकर, हलवाई,लोहार,नाई आदि को नया दिशा दिया है प्रदेश प्रगति की ओर बढ़ रहा है लोग आत्मनिर्भर हो रहे है।

पूर्व की सरकारों ने उद्यम और हुनर को ध्यान नहीं दिया। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सम्मान एवं आत्मनिर्भरता की बढ़ने का सहयोग देकर उत्तर प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का योगी सरकार ने किया। इसीलिए मैं योगी माॅडल कहता हूँ। जो गरीब व असहाय लोगों की कठिनाइयों नया स्वरूप देने में प्रतिबद्ध है। एमएसएमई व खादी ग्रामोद्योग मंत्रालय जनता है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की नींव है। अर्थव्यवस्था सर्किल को मजबूती देने के साथ आगे बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था ग्राम स्वराज में एक नई दिशा दिया है।

उत्तर प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपए लाभार्थियों को सहायता देने का लक्ष्य रखा गया था। वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में 10 महीनों में 62 हजार करोड रुपए लाभार्थियों के बीच में स्वरोजगार के लिए बांटा गया है। और अगले दो माह में लगभग 75 हजार करोड रुपए लक्ष्य प्राप्त करेंगे। स्वरोजगार के जरिए यूपी के लोग स्वावलंबी बन रहे हैं आमदनी बढ़ रही है। महिला सशक्तिकरण तो एक नया आत्मबल दिया है।

इस मौके पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, एसडीएम सदर अजय नारायण सिंह, उपायुक्त उद्योग एके चैरसिया, जिला खादी ग्रामोद्योग राम औतार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार, क्षेत्राधिकारी श्यामाकांत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.