New Ad

योगी राज में सुरक्षित नहीं हैं बहन-बेटियाँ : पवन अग्रहरि

0

डीह रायबरेली :  दबंगों के कहर से परेशान होकर शिवानी अग्रहरि ने आत्म हत्या किया था। जाति विशेष के अपराधियों के सामने नतमस्तक है रायबरेली की पुलिस। डीह व्यापार मण्डल अध्यक्ष एवं युवा सपा नेता पवन अग्रहरि ने कहा कि थाने बाघेराय के ग्राम सभा पवासी में दबंगों के कहर के आगे नवयुवती शिवानी अग्रहरि को आत्म हत्या करनी पड़ी।अग्रहरि ने कहा कि प्रत्येक दिन की सुबह बहन-बेटियों के साथ उत्पीड़न की घटनाओं से शुरू होती है। महिला सशक्तीकरण की बात करने वालों के मूँह से महिला सुरक्षा की बात बेमानी साबित हो रही है। एक जाति विशेष के अपराधियों के कारण पुलिस हमेशा नतमस्तक रहती है

 

गौरतलब है कि जनपद प्रतापगढ़ के थाना बाघेराय के ग्राम पवासी में दबंगों द्वारा शिवानी अग्रहरि के साथ छेड़खानी करते थे, दबंगों के आतंक के कारण शिवानी अग्रहरि को अपनी जान गवानी पड़ी। मृत आत्मा की शान्ति के लिए श्री अग्रहरि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कैन्डिल मार्च निकाल कर श्रद्धाँजलि अर्पित की। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को फैक्स भेजकर शिवानी अग्रहरि को न्याय दिलाने की मांग की साथ ही यह भी मांग किया कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि फिर किसी लड़की को उत्पीड़न के कारण आत्म हत्या जैसे कदम न उठाने पड़े

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेन्द्र अग्रहरि, हरिश्चन्द्र, शिव प्यारे, हरिओम, रमेश यादव, सचिन अग्रहरि, धनीलाल अग्रहरि, पंकज कुमार, पवन कुमार, आशीष अग्रहरि, अजय रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.