
लखनऊ में 28.12.24 दिन की 5 मुख्य खबरें :
झंडा आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन आयोजित नहीं किया जाएगा।।
2- लखनऊ नगर निगम
गृहकरदाताओं की सुविधा तथा नगर निगम की गृहकर की आय में वृद्धि, कर निर्धारण व अन्य समस्त कार्यो के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक अवकाश दिनांक 29 दिसम्बर, 2024 को समस्त जोनल कार्यालय तथा कैश काउंटर प्रातः 10ः00 से अपरान्ह 02ः00 बजे तक खुले रहेगें।
अतः गृहकरदाताओं से अपील की जाती है कि इस सुविधा का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक की संख्या में कर निर्धारण कराते हुए गृहकर जमा कराये।
3- लखनऊ के चौक इलाकों में दो टप्पेवाजों ने ज्वेलरी की दुकान से सोने की चेन गायब कर दी। टप्पेबाज एक परिचित के साथ दुकान पर आया। उसके बाद सोने की चेन देखने लगा। पसंद न आने की बात कहकर निकल गया। ज्वेलर ने जब सामान का वजन किया तो 46 ग्राम सोना कम मिला।
4- लखनऊ के चौक इलाकों में दो टप्पेवाजों ने ज्वेलरी की दुकान से सोने की चेन गायब कर दी। टप्पेबाज एक परिचित के साथ दुकान पर आया। उसके बाद सोने की चेन देखने लगा। पसंद न आने की बात कहकर निकल गया। ज्वेलर ने जब सामान का वजन किया तो 46 ग्राम सोना कम मिला।
5-लखनऊ के चिनहट थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनते थाना अध्यक्ष चिनहट भरत पाठक!
महिलाओं से संबंधित समस्याओं को सुनती महिला उप निरीक्षक राखी सिंह!
थाना प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस पर अपनी समस्याओं को बताते फरियादी।