New Ad

विंध्याचल देवी मंदिर से निकली कलश यात्रा

0

लखनऊ :  सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित विध्याचल देवी मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुक्रवार से शुरु हुई। कथा से पहले प्रातः 9 बजे सैकडों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा विंध्याचल मन्दिर से शुरु होकर चन्द्रिका देवी के लिए रवाना हुई। चार बसों से महिलाये जयकारे लगाते हुये चन्द्रिका देवी पहुंची। शाम को मन्दिर में भागवत कथा शुरु हुई। बिठूर कानपुर के कथा वाचक आचार्य आशीष पांडे ने कथा सुनाई।

 

भागवताचार्य ने कहा कि कलयुग में भागवत कथा कराने एवं सुनने का बहुत बड़ा महत्व है। पहले दिन की कथा का गुणगान करते हुए कथा व्यास ने कहा कि कथा का श्रवण करने मात्र से ही प्राणी का उद्धार हो जाता है। सभी को एकाग्रचित मन से कथा का श्रवण कर जीवन को कल्याणकारी बनाना है। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी सूर्य कुमार तिवारी, संयोजक प्रदीप पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में  लोग मौजूद रहे। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। 21 फरवरी को फूलों की होली खेली जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.