
संभल के BJP नेता के भाई कपिल की स्क्रैप फैक्ट्री का मामला
यू पी Live:पुलिस ने स्क्रैप फैक्ट्री से दो दर्जन से अधिक इंजन, नम्बर प्लेट और चेसिस जब्त किए,गाड़ियों के पार्ट्स का पता लगाया जाएगा और वाहन मालिकों तक पहुंचाया जाएगा,कपिल सिंघल के खिलाफ केस दर्ज, फैक्ट्री पर पुलिस ने की तालाबंदी,फैक्ट्री थाना केला देवी क्षेत्र के गांव रझेड़ा में स्थित।