
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरों के निशाने पर पुलिसकर्मी आ गए हैं। ताजा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है। यहां पर बेखौफ चोरों ने इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 की महिला इंस्पेक्टर शिवा शुक्ला के घर को निशाना बना दिया। बेखौफ चोरों ने देर रात करीब 2:00 से 4:00 के बीच उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखी नगदी जेवरात सहित जरूरी सामान भी पार कर दिया।
जब महिला इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिसकर्मी के घर में चोरी का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई दरोगा के घर पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब पुलिस अपने घरों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा।