हरदोई : राज्यस्तरीय उत्कृष्ट मॉडल प्राथमिक विद्यालय म्योनी में बच्चों को ड्रेस बितरण की गई। साथ ही स्मार्ट क्लास की भी सौगात दी गई। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महिपाल सिंह यादव ने यह विद्यालय दस साल पहले बहुत ही ख़राब हालत में था लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से इस विद्यालय की तस्वीर बदल दी
आज विद्यालय में अच्छा भोजन शेड, आदर्श शौचालय, सबमर्सिबल, मल्टीपल हैंडवाश, सुंदर वॉल पेंटिंग से सुसज्जित कक्षा कक्ष मौजूद हैं। आज यह विद्यालय जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाना पहचान बना चुका है खंड शिक्षा अधिकारी भगवान राव ने कहा कि अब बच्चों के लिए आधुनिक तकनीक शिक्षा के लिए प्रोजेक्टर व डेस्क बेंच की व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट कक्षाओं की शुरुआत स्कूल खुलते ही की जाएगी इस विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत तक रहती है। इस दौरान छात्राओं को यूनीफार्म का भी वितरण किया गया। इस मौके पर सुरसा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक समन्वयक सियाराम शर्मा, ब्रजेश वर्मा, प्रधान नारेंन्द्र यादव, रामरतन, रामकुमारी, रंजना गुप्ता व बच्चों के अभिभावक आदि मौजूद रहे।