New Ad

6 अदद देसी बम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्ता

0 148
प्रतापगढ़ : जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 एहसानुल हक खां मय हमराह द्वारा चेकिंग/देखभाल क्षेत्र के दौरान थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के एलजी नहर चौराहा के पास से 02 व्यक्तियों आशीष उर्फ दीपक पाण्डेय पुत्र रवि प्रकाश उर्फ मुन्ना पाण्डेय  निवासी ग्राम रंजीतपुर चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़  व संदीप यादव पुत्र राम मोहन यादव निवासी ओझला थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को 06 अदद देसी बम व 01 अदद चोरी की पैशन प्रो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 187/21 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया
Leave A Reply

Your email address will not be published.