गोंडा : कोतवाली देहात पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो गांजा व घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। रविवार को थाना कोतवाली देहात व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर स्कॉर्पियों से अवैध मादक पदार्थ को बेचने के लिये ले जाते समय कटहा घाट के पास से 2 शातिर तस्करों- 01. सिराज पुत्र रियाज खान निवासी ग्राम अकेलवा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा व 2. मलखान सिंह पुत्र माता प्रसाद निवासी मोहल्ला पेरी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो अवैध गांजा बरामद कर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों गाड़ी को सीज किया गया।
वर्तमान में ये सभी अभियुक्त अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त थे जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पिछले काफी समय से चोरी छिपे नेपाल से गांजा लाकर जनपद गोण्डा व आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई कर आर्थिक लाभ लिया करते है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय मय टीम, कास्टिबल अमित पाठकएस0ओ0जी0 एवं कास्टिबल आदित्य पाल एस0ओ0जी0 शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।