New Ad

03 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान व अवैध असलहा बरामद

0

सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : नानौता पुलिस ने चोरी की घटनाओं का सफ़ल अनावरण करते हुए 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार जितेन्द्र प्रसाद अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र द्वारा थाना नानौता पर आकर सूचना दी गयी कि दिनांक 01 दिसम्बर-21 की रात्रि को किसान सेवक इंटर कालेज कस्बा नानौता के पास से अज्ञात चोरो द्वारा विद्युत विभाग के द्वारा रखा गया 250 केवी के ट्रास्फार्मर को खोलकर उसमें से एलटी कॉपर रोड़ व तेल व ट्रास्फार्मर के अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया है

तथा मौके पर ट्रास्फार्मर की खाली बाडी पडी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण हेतु थाना नानौता पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल नेतृत्व में थाना नानौता पुलिस द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर चोरों तौय्यब पुत्र दिलशाद निवासी घाटेडा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर, संजय पुत्र जय सिह निवासी खट्काहेडी थाना रामपुर मनिहारन जिला

सहारनपुर व ओमबीर पुत्र कवंरपाल निवासी खट्काहेडी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर को मुखबिर की सूचना पर दिल्ली सहारनपुर हाईवे चौकी जन्धेडी के पास से उपरोक्त घटना से संबधित चोरी किये गये ट्रास्फार्मर के अन्दर का सामान, 12700 रुपये नकद व ट्रास्फार्मर चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त की गई

महेन्द्रा पिकप गाडी नं0 यूके-07- सीबी-2144 के सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है,पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से अवैध असलाह 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 नाजायज चाकू भी बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नानौता पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.