
मड़ियांव आईआईएम क्रॉसिंग पर 04 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं अलीगढ़-कानपुर खंड के नवीगंज से मित्रसेनपुर का 04 लेन चौड़ीकरण का लोकार्पण हुआ
लखनऊ: ₹3,300 करोड़ से अधिक के निवेश से 02 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं- लखनऊ-सीतापुर खंड के मड़ियांव आईआईएम क्रॉसिंग पर 04 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं अलीगढ़-कानपुर खंड के नवीगंज से मित्रसेनपुर का 04 लेन चौड़ीकरण का लोकार्पण तथा जनपद लखनऊ के ₹475 करोड़ की 164 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।