New Ad

 जनसुनवाई में आये 07 मामलें, ईओ ने निस्तारण के दिये निर्देश

0

मऊ। नगर विकास मंत्री के निर्देश के क्रम में जन शिकायतों के निस्तारण एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु सम्भव के तहत नगर पालिका परिषद, मऊ कार्यालय के सभागार में सोमवार को जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। इस दौरान कुल 07 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जनसुनवाई में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुन आवश्यक कार्यवाही की गयी। जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर आधारित कुल 07 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जिनमें से 02 का निराकरण करते हुए राहत प्रदान की गयी तथा शेष 05 आवेदन पत्रों को ससमय निस्तारित करने हेतु अधिशासी अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में हाउस टैक्स से सम्बन्धित 01, सफाई से सम्बन्धित 03, तथा निर्माण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में 03 शिकायतें प्राप्त हुई। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से 02 तक पालिका कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सन्तोष कुमार, सीपी दूबे, मनोज कुमार सोनकर, पंकज कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, अमृता राय, अनित सिंह, धमेन्द्र कुमार पाण्डेय समेत सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.