रायपुर। किसान को धरती का भगवान माना जाता है क्योंकि वे स्वयं भूखा रहकर लोगों की पेट भरता है। एक ऐसा ही नजारा गुढ़ियारी इलाके के पहाड़ी चौक में दिखाई दिया, जहां भगवान श्रीगणेश छत्तीसगढ़िया किसान की भूमिका में सूपा से धान ओसते नजर आए। वहीं सहयोगी के रूप में बड़े भाई कार्तिकेय भी मौजूद थे । इसके साथ ही श्रीकृष्ण बालरूप में मक्खन खाते और मनमोहक क्रीडा करते दिखे।