New Ad

पूर्व सीएम अजीत जोगी की तब‍ीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

0 353

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ के प्रमुख एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी की गुरुवार देररात तबीयत खराब हो गई। इसके चलते उन्हें रात 11.15 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है क‍ि गुरुवार रात आठ बजे से उनकी तबियत खराब होनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली लेकिन रात होते-होते उनकी तबियत और ज्यादा होने लगी। सीने में हल्का दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जोगी के ओएसडी अशद रउफी ने इसकी पुष्‍ट‍ि करते हुए बताया क‍ि डॉक्टरों ने उन्‍हें आईसीयू में रखा है। अभी हालत स्‍थ‍िर बनी हुई है। अजीत जोगी के साथ उनकी पत्नी रेणु जोगी भी मौजूद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.