New Ad

101 मोबाइल फोनों को देश के अलग-अलग हिस्सों से बरामद

0

लखनऊ  : पुलिस ने खोए हुए और चोरी हुए 101 मोबाइल फोनों को देश के अलग-अलग हिस्सों से बरामद करके आज फोन मालिकों को सौंप दिया है लखनऊ पुलिस ने अब तक का यह सबसे बड़ा काम किया है और फोन मालिकों के चेहरे पर खुशी लायी है पुलिस लगातार मोबाइल चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर काम कर रही है एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मोबाइल फ़ोन की बरामदगी के लिए विशेष टीम बनाई गई थी जिसने देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस से संपर्क करके चोरी के फोनों की जानकारी दी और उनको बरामद कराया उन्होंने बताया कि आज 101 लोगों को फोन वापस किए जा रहे हैं

इन फोनों की कीमत लगभग 13 लाख के आसपास है डीसीपी सोमेन वर्मा व एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा की सर्विलांस टीम को मिली सफलता मध्य ज़ोन पुलिस ने खोए हुए मोबाइल किये बरामद मध्य ज़ोन की सर्विलांस टीम ने मेहनत कर बरामद किए मोबाइल विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए हुए 101 मोबाइल किये बरामद जिसमे लखनऊ रायबरेली गोंडा, बाराबंकी सीतापुर,कानपुर उन्नाव प्रतापगढ़ प्रयागराज अमेठी सुल्तानपुर बहराइच बस्ती अयोध्या हरदोई लखीमपुर पश्चिम बंगाल,राजस्थान, दिल्ली बिहार झारखंड से बरामद किए गए मोबाइल करीब 14 लाख रु के कीमत के मोबाइल फोन बरामद बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके मालिको को किये गए वापस खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर लोगो ने मध्य ज़ोन पुलिस का किया धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.