New Ad

राजधानी में 11 कोरोना मरीजों की मौत, 221 हुए संक्रमित

0

लखनऊ : राजधानी में 30 दिन बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा दस को पार कर गया बृहस्पतिवार को 11 कोरोना मरीजों की मौत ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग को परेशानी में डाल दिया है। इससे पहले 6 अक्तूबर को 12 मरीजों की सांसें थमीं थी। मौजूदा समय में लखनऊ में कोरोन से मृत्युदर करीब 1.8 फीसदी है जबकि 221 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 181 मरीजों ने कोरोना को मात दी 80 से 90 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में थे राजधानी में कोरोना का ग्राफ दो सौ से नीचे नहीं आ रहा है कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या भी घट रही है बृहस्पतिवार को 221 मरीज वायरस की चपेट में आ गए

इन इलाको में मिले मरीज

रायबरेली रोड पर 21, गोमती नगर में 20, चौक में 17, हसनगंज में 14, हजरतगंज में 13, मड़ियांव में 12, इंदिरा नगर में 12, अलीगंज में 11, आशियाना में 11, आलमबाग में 10, कैंट में 10 व जानकीपुरम में 10 पॉजिटिव रोगी पाये गये।

7575 लोगों के नमूने लिए

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक, सर्विलांस एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 7575 लोगों के नमूने लिए कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1657 मरीजों से फोन पर बात कर सेहत का हाल लिया गया। हेलो डॉक्टर सेवा में 104 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी सलाह ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.