बाराबंकी : थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को धरदबोचा पुलिस ने इनके पास से सिर्फ तीन हजार 90 रूपये बरामद किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे खास मुखबिर की सूचना पर दो अलग अलग जगहों पर जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कस्बा सूरतगंज के मोहल्ला कोनिया बक्सौर में अचानक छापा मारा, जहां पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे अब्दुल हमीद, मो.आजाद, गौरव, धनंजय, इस्लामुद्दीन, मो.सईद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से मात्र 1640 रूपये व एक ताश गड्डी बरामद किया है। वहीं इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बरैया मे हारजीत की बाजी लगाते समय पांच जुआरी शुभकरन, कमलेश, मो.इलियास, शमशेर के पास से 1450 व एक ताश गड्डी बरामद किया है। पुलिस ने इन सभी जुआरियों को जेल भेज दिया।