उरई (जालौन) गुरुवार को इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी तथा नवांगतुक अधिशासी अधिकारी वेदप्रकाश यादव की मौजूदगी में पालिका अध्यक्षा बैकुंठी देवी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद कालपी की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर सदस्यों ने नगर के विकास के लिये प्रस्ताव पारित किये गये। नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में सदस्यों ने वर्ष 2022-23 के लिए 19 करोड़ रुपए का वजट स्वीकृत किया गया। बैठक में समस्त बार्डो में इंटरलाकिंग व नाली रिपेयरिंग के 32 कार्यो का अनुमोदन किया गया।500-1000 वाट की एक हजार एल ईडी वल्व खरीदने पर प्रस्ताव पारित किया गया। भवन के नक्शो के स्वीकृत किए जाने पर सहमति जताई गई। बैठक में नगर पालिका परिषद कालपी की बेबसाइड को विकसित करने, पालिका कार्यालय की मरम्मत करने पर प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष का प्रारंभिक वजट 5 करोड़ 44 लाख रुपए था। वर्ष 2022-23 की अनुमानित आय 14 करोड़ 16 लाख रुपए मिलाकर 19 करोड़ 60 लाख रुपए रहेगी। वर्ष में अनुमानित व्यय 19 करोड़ 58 लाख रुपए होगी। शेष बजट एक लाख 27 हजार रुपए रहेगा।
मीटिंग में शहरुन निशा, तबस्सुम बेगम, अतुल चौहान, अरबिंद सिंह यादव,भारत सिंह यादव,श्याम यादव,शहीद खान, सुनील गुप्ता,दिलीप पाठक आदि सभासदों ने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालिका अध्यक्षा बैकुंठी देवी ने आभार जताया। मीटिंग का संचालन एकाउंटेंट हरभूषण सिंह चौहान ने किया।