ओबरा स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर देव दीपावली पर होगा 11 हजार दीपों का दान,तैयारियां जोरों पर
टी सीरीज की चर्चित गायिका मोहिनी द्विवेदी की होगी प्रस्तुति
सोनभद्र/ओबरा- कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व (देव दीपावली) 7 नवंबर दिन सोमवार को ओबरा नगर के सेक्टर 8 स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर धूमधाम से मनाई जाएगी।देव दीपावली आयोजन समिति के संयोजक विपुल शुक्ला व अध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर 11000 दीप जलाए जाएंगे।कार्यक्रम में टी सीरीज की चर्चित गायिका मोहिनी द्विवेदी व गायक पुनीत पागल बाबा के साथ प्रयागराज से भव्य झांकी आयोजित है।साथ ही बताया कि महापर्व के अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत चौबे,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, सदर विधायक भूपेश चौबे,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी सहित कई गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा रंगोली सजाई जाएगी तथा भव्य आरती होगी। वाराणसी से आये आचार्य महाआरती करेंगे। बताया कि समिति के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।कार्यक्रम को संचालित करने के लिए समिति पदाधिकारियों व गणमान्यों के लिए अलग से अस्थाई मंच भी बनाया जा रहा है।