
गोरखपुर : विगत 17 मार्च को रुद्र धीरज आईटीआई एवं सोलंकी आईटीआई सहजनवा गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में रूद्र धीरज आईटीआई के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया|जिसमें जेएनएस,एआईएसआईएन,एफआईईएम,मिंदा,बडवे,एक्साइड नामी कंपनियों के एच आर द्वारा रोजगार मेले में सम्मिलित 314 अभ्यर्थियों का परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया गया जिसमें 129 अभ्यर्थियों का चयन किया गया कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रबंधक आई.पी.एन सिंह ने कहा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आगे जाकर बहुत ही अच्छा काम करेंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे
आप सभी के उज्जवल भविष्य के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं|समस्त चयनित अभ्यर्थियों को संस्था के प्रधानाचार्य राजेश सिंह सोलंकी ने कहा की संस्थान द्वारा 2 वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के बाद आप सब नई नई कंपनियों में जाकर अपने कौशल का पूर्ण उपयोग करते हुए संस्थान तथा क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे और संस्था परिवार की तरफ से शुभकामना है|संस्था के स्थानन विभाग के प्रमुख कार्तिकेय मणि त्रिपाठी योगेंद्र सिंह शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा व्यवस्था प्रमुख आलोक सिंह सोलंकी का इस रोजगार मेले में विशेष सहयोग रहा।