New Ad

कानपुर जिले में जीका वायरस का कहर 13 और नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 79

0

कानपुर : जिले में 13 नए मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों में छह बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। बच्चों की उम्र 14 वर्ष से कम है। एक मरीज के यूरिन की जांच में जीका की पुष्टि हुई है इसके साथ में कानपुर नगर में कुल मरीजों की संख्या 79 पहुंच गई है। सभी संक्रमित पूर्व में पए मरीज मरीजों के मोहल्ले या उनके घर के आसपास 400 मीटर दायरे में रहने वाले हैं। इससे स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने का अभियान सघन कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक पॉजिटिव आए मरीजों की काटैक्ट ट्रेसिंग टीम रिपोर्ट बना रही है। अभी कोई मरीज गम्भीर नहीं है। हालांकि जरूरत पड़ने और बच्चों की संख्या अधिक होने पर बाल रोग विशेषज्ञों की निगरानी में उन्हें रखा जा सकता है।

डीएम विशाख जी. अय्यर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निगरानी और वायरस की जांच के लिये घर—घर जाकर नमूने लेना सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीका वायरस का प्रकोप फैलने से रोकने के लिये त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.