
Audio Player
उन्नाव : मुख्य मंत्री द्वारा जनपद में की गयी घोषणाओं के में अब तक हुये कार्यान्वयन प्रगति की हकीकत को परखने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र मोहान में ट्रांसमिशन सब स्टेशन का निर्माण की परियोजना लागत लगभग रूपये 20 करोड़ से बनने वाले सब स्टेशन की प्रगति का जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी को परियोजना की प्रगति के बारे में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र मोहान के अन्तर्गत हसनगंज में विद्युत पारेषण स्कन्ध द्वारा 132केवी उप केन्द्र हसनगंज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था मैर्सस, स्वर्णिम पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर लखनऊ द्वारा किया जा रहा है। कार्य की लागत लगभग 20 करोड़ है। लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि परियोजना को तत्काल पूर्ण कर विद्युत अपूर्ति चालू कराये।