New Ad

मिस्र में कोरोना संक्रमण के 138 नये मामले

मरने वालों की संख्या 5280

0

काहिरा, मिस्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 18 लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5280 हो गयी है।
मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद मेगाहेद ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान कोरोना संक्रमण के 138 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 97,478 हो गयी है।
 

इस बीच, कोरोना से संक्रमित 890 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 66,817 लोग पूरी तरह इसके संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
मिस्र में 19 जून को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,774 नये मामले सामने आये थे। अगस्त के पहले सप्ताह से ही मिस्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है और प्रतिदिन 200 से कम नये मामले सामने आ रहे हैं। मिस्र में कोरोना रिकवरी दर 68.54 हो गयी है।

गौरतलब है कि मिस्र में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 14 फरवरी को सामने आया था जबकि आठ मार्च को देश में इस महामारी से पहली मौत हुई थी। मिस्र में सरकार ने धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को हटाकर कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत भी दे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.