New Ad

मुंबई के होटल में स्टार स्पोर्ट्स के 14 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित

0 129

मुंबई :  कोरोनावायरस के खतरे के बीच भारत में आईपीएल 2021 के सफल आयोजन की राह में हर दिन नई चुनौती सामने आ रही है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से सभी टीमों के साथ-साथ मैच अधिकारियों और टूर्नामेंट के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के कर्मचारियों के लिए सुरक्षित बायो बबल तैयार किया गया है इसके बावजूद कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं कुछ खिलाडिय़ों और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब स्टार स्पोर्ट्स के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुंबई के एक होटल में ठहरे ये कर्मचारी बायोबबल में मौजूद थे और वहां इनमें संक्रमण पाया गया है.

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले बढऩे के बाद से ही मुंबई में होने वाले आईपीएल 2021 के मैचों को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने इन सब मुश्किलों के बावजूद यहां के मैचों की जगह में बदलाव से इंकार किया है, लेकिन बोर्ड के लिए चुनौती आसान नहीं हैं. मुंबई में मौजूद कुछ खिलाडिय़ों और वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. अब स्टार स्पोर्ट्स के क्रू में इस संक्रमण के पाए जाने के बाद चुनौती और बढ़ गई है.

राज्य सरकार ने हालांकि आईपीएल टीमों को बायो बबल का कड़ा पालन करते हुए रात आठ बजे के बाद भी अभ्यास करने की अनुमति दे दी. मुंबई में शुरुआती दौर में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें मौजूद हैं. ये चारों टीमें अपने पहले कुछ मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी. मुंबई में सीजन का पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.