New Ad

डॉ कफील खान की रिहाई के लिए 15 दिवसीय कार्यक्रम। आसिम मुन्ना

0

लखनऊ : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोऑर्डिनेटर आसिम मुन्ना ने आज एक बयान जारी करके अपील की है कि डॉ कफील खान को तुरंत रिहा किया जाए उन्होंने कहा कि डॉ कफील खान को पिछले 6 महीनों से योगी सरकार ने सिर्फ मुसलमान होने की वजह से किसी ना किसी फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल में डाल रखा है उनका कसूर सिर्फ इतना है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद के स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक जिम्मेदार डॉक्टर की हैसियत से न सिर्फ आवाज उठा रहे थे

बल्कि गरीब मरीजों की सेवा भी कर रहे थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके रिहा होने के तमाम रास्तों को बंद करने के लिए उनके ऊपर एन एस ए लगा रखा है आसिम मुन्ना ने कहा ऐसे डॉक्टर का जेल में होना एक सभ्य और लोकतांत्रिक समाज को बेचैन कर देने के लिए काफी है आसिम मुन्ना ने बताया कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिए आवाज उठाने का प्रण लिया है उन्होंने बताया

कि इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 15 दिनों तक घर घर जाकर डॉ कफील की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया अभियान, मजारों पर चादर पोशी, दुआख़्वानी, रक्तदान इत्यादि का कार्यक्रम चलेगा उन्होंने कहा कि 15 दिनों का यह कार्यक्रम पूरी ताकत के साथ चलाया जाएगा चाहे इसके लिए खुद गंभीर आरोपों के आरोपी स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस के ऊपर कितने ही फर्जी मुकदमे क्यों ना लगा दें हम डरने और रुकने वाले नहीं हैं इंसाफ और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में हर हाल में हमारी जीत होगी और इस घमंडी सरकार के सपने चूर हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.