New Ad

समाधान दिवस में 16 शिकायते आई, जिसमे दो शिकायतों का निस्तारण हुआ।

0

इटावा : एडीएम जय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 16 शिकायते आई, जिसमे दो शिकायतों का निस्तारण हुआ। भरथना तहसील सभागार में शनिवार को एडीएम जय प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र अंतर्गत रजपुरा गांव के बृजेन्द्र सिंह ने चक रोड पर अवैध कब्जा किए जाने,भरथना के संजय यादव ने नगर क्षेत्र अंतर्गत बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क में धांधली होने का आरोप लगाते हुए जाँच कराए जाने,मेढ़ी दुधी गांव की मुन्नी देवी ने पति की विरासत दर्ज कराए जाने,नगला नगरु के रोहित ने कृषि भूमि से कब्जा हटाए जाने, नगला धना के कप्तान सिंह ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से पुत्र अमृत सिंह 38 वर्ष की 11 नवम्बर को मौत होने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया,इसके अलावा ग्राम पंचायत सादिकपुर वैसौली के प्रधान हरगोविंद ने वृक्षारोपण की भूमि पर लगे वृक्षो को नामजदों द्वारा काटने की शिकायत सहित समाधान दिवस के दौरान 16 फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमे 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के दौरान एडीशनल एसपी ओमवीर सिंह,एसडीएम विजय शंकर तिवारी,तहसीलदार मोनालीसा जौहरी,पुलिस क्षेत्राधिकारी साधुराम, ईओ रामआसरे कमल,एडीओ कृषि सुरेंद्र दुबे आदि अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.