नेशनल स्पोर्टस मीट में शामिल होंगे जिले के 17 थारू छात्र-छात्राएं
विधायक महसी व पयागपुर ने हरी झण्डी दिखाकर दल को किया रवाना
बहराइच। जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के तत्वावधान में आचार्य नागार्जुन विश्व विद्यालय गुन्टूर, विजय बाड़ा, आन्ध्रप्रदेश में 17 से 22 दिसम्बर 2022 तक आयोजित 5 दिवसीय नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में प्रतिभाग करने हेतु एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय बोझिया-बहराइच में अध्ययनरत 17 सदस्यीय छात्र-छात्राओं के दल (बस) को विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी ने एडीएम मनोज, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, क्षेत्र पंचायत प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, तेजवापुर के रमाकर पाण्डेय, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, परियोजना अधिकारी जनजाति विकास निगम के यू.के. सिंह व अन्य के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जनजाति विकास निगम के परियोजना अधिकारी श्री सिंह ने बताया आंध्र प्रदेश में आयोजित नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में सम्पूर्ण भारत के अलग-अलग प्रान्तों में संचालित माडल आवासीय विद्यालयों में अघ्ययनरत जनजाति के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि नेशनल मीट में जनपद बहराइच के बोझिया से 17 तथा खीरी के सौनहा में संचालित विद्यालय के 63 छात्र-छात्राओं कुल 80 बच्चों द्वारा उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि जनपद के छात्र-छात्राओं को भेजने हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन बच्चों के चयन के साथ अन्य तैयारियॉ पूरी की गई। श्री सिंह ने बताया कि लखनऊ तक बच्चे बस के माध्यम से जाएंगे। उसके बाद की यात्रा ट्रेन से की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मण्डलीय बैठक में शामिल होने के कारण मौके पर मौजूद न रहने के बावजूद डीएम डॉ. चन्द्र ने मोबाइल फोन से बच्चों को गुडलक कहते हुए सीख दी कि हार व जीत को पीछे रखते हुए गुड स्पोर्टस मैन स्प्रिट के साथ प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का नाम रोशन करें। कलेक्ट्रेट परिसर से दल को रवाना करने से पूर्व विधायक महसी व पयागपुर ने अन्य अतिथियों के साथ बच्चों का परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफज़ाई करते हुए नेशनल मीट के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय बोझिया के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी श्री सिंह द्वारा मा. विधायक व मौजूद अधिकारियों को थारू जनजाति द्वारा तैयार हस्तशिल्प योगा मैट भी भेंट किया गया।