New Ad

17 साल की अदिति ने वर्ल्ड आर्चरी में जीता गोल्ड, एक सीजन में दो टाइटल जीतने वाली दुनिया की पहली तीरंदाज बनीं

0 20

Sports; 17 साल की तीरंदाज अदिति स्वामी ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में देश को पहला इंडिविजुअल गोल्ड दिलाया है। अदिति ने विमेंस कंपाउंड कैटेगरी में मैक्सिको की दो बार की वर्ल्ड चैंपियन एंड्रिया बकेरा को 149-147 से हराया।

इस जीत के साथ ही अदिति वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक ही सीजन में दो टाइटल जीतने वाली दुनिया की पहली तीरंदाज बन गई हैं। अदिति अंडर-18 (कैडिट) कैटेगरी में भी वर्ल्ड चैंपियन हैं। अदिति के अलावा इस कैटेगरी में ज्योति सुरेखा ने ब्रॉन्ज हासिल किया।

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रहे टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत का ओवरऑल दूसरा गोल्ड मेडल है। एक दिन पहले भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने गोल्ड जीता था।

चैंपियनशिप में भारत के कुल मेडल की संख्या 14 पहुंच गई है। पहली बार वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 1931 में हुई थी। हालांकि कंपाउंड इवेंट 1995 से हो रहे हैं। कंपाउंड इवेंट ओलिंपिक में शामिल नहीं है।

फाइनल में सभी तीर परफेक्ट 10 पर लगे, सिर्फ एक 9 अंक लाया
फाइनल मुकाबले में अदिति ने शानदार प्रदर्शन किया। इस युवा आर्चर ने 5 सेट के फाइनल में सिर्फ एक तीर 9 अंक पर मारा। शेष सभी तीर निशाने पर मारते हुए 10-10 अंक हासिल किए।

अदिति ने पहले सेट में तीन परफेक्ट 10 लगाते हुए 30 अंक अर्जित किए, जबकि मैक्सिकन आर्चर ने 29 अंक हासिल किए। पहले सेट में शानदार शुरुआत के बाद अदिति ने दूसरे, तीसरे और चौथे सेट में भी परफेक्ट 10 हासिल किए। आखिरी सेट का पहला तीर 9 अंक लेकर आया। इस तरह अदिति ने 150 में से 149 अंक हासिल किए।

वहीं, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन एंड्रिया बकेरा ने पहले सेट में एक अंक से पिछड़ने के बाद दूसरे सेट में 30 अंक हासिल किए। उन्हें तीसरे और चौथे सेट में 29-29 अंक से संतोष करना पड़ा। आखिरी और पांचवें सेट में 30 अंक लेने के बाद भी वे जीत नहीं सकीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.