New Ad

टीबी के 173 नए मरीज, मिलेंगे हर मिलेंगे 500 रुपये

0

गोरखपुर : जिले में एक से 31 जुलाई तक चले विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह और 11 से 25 जुलाई तक चले दस्तक अभियान के दौरान 173 नए टीबी रोगी मिले हैं। इन सभी का पंजीकरण निक्षय पोर्टल पर कर लिया गया है। इन्हें निशुल्क इलाज के साथ ही 500 रुपये प्रति माह पोषण के लिए मिलेंगे। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्र ने दी।

बताया कि अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम घर-घर भ्रमण करके टीबी के लक्षणों वाले 866 लोगों को ढूंढा था। ढूंढे गए लोगों के क्लिनिकल (टीबी एक्स-रे) और बलगम की जांच कराई गई। क्लिनिकल जांच में 84 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। जबकि बलगम जांच में 89 लोगों में टीबी मिला। नया मरीज ढूंढने वाली आशा कार्यकर्ता को 500 रुपये प्रति मरीज की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

डॉ. रामेश्वर बताया कि अगर कोई कोविड मरीज ठीक हो जाता है और उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है, फिर भी खांसी नहीं रुक रही है तो टीबी जांच जरूर कराएं। कोविड के लक्षण वाले व्यक्ति की जांच कराने पर अगर रिपोर्ट निगेटिव है तो भी टीबी जांच अवश्य करवा लें मौजूदा समय में टीबी जांच की सुविधा जिला क्षय रोग केंद्र के अलावा सीएचसी पिपराइच, सीएचसी भटहट, सीएचसी कैंपियरगंज, पीएचसी खोराबार, सीएचसी बड़हलगंज और सीएचसी सहजनवां में भी उपलब्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.